RASHTRADEEP NEWS
डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद और भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गई है। यह घटना बांसवाड़ा और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर हुआ है। यह हादसा तब हुआ जब राजकुमार रोत मध्य प्रदेश के झाबुआ से वापस लौट रहे थे।इस दौरान सड़क हादसे में उनकी Scorpio गाड़ी गड्ढे में पलट गई।
हालांकि बताया जा रहा है कि इस हादसे में राजकुमार रोत को चोट नहीं आई है। जबकि इस घटना में एक बाइक सवार को चोट आई है। मध्य प्रदेश के रतलाम में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि हादसे में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। वहीं राजकुमार रोत के साथ गाड़ी में कई लोग सवार थे, लेकिन सांसद समेत किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन सामने एक बाइक सवार को हल्की चोट आई है।