SDM slap case Rajasthan
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में फंसे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जस्टिस अनिल उपमन की अदालत ने शुक्रवार को नरेश मीणा को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि नवंबर 2024 में टोंक जिले के समरावता गांव में उपचुनाव के दौरान ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था। इस बीच, नरेश मीणा ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए और प्रशासन पर जबरन वोटिंग कराने का आरोप लगाया। आरोप है कि इसी दौरान नरेश मीणा पोलिंग बूथ पर पहुंचे और एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया।
यह मामला राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में खासा चर्चित रहा था। अब हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद नरेश मीणा की रिहाई ने इस प्रकरण में एक नया मोड़ ला दिया है।