Stock Market News
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव का सीधा असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला। शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई, जहां बीएसई सेंसेक्स 880.34 अंक यानी 1.10% टूटकर 79,454.47 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 265.80 अंक की गिरावट के साथ 24,008 पर आ गया।
विश्लेषकों के अनुसार सीमित दायरे में हुए इस ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों में घबराहट देखी गई, जिससे बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस भू-राजनीतिक अस्थिरता के चलते आने वाले दिनों में भी बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना जताई जा रही है।