Rajasthan News
यह घटना राजस्थान Delhi-Jaipur हाईवे पर लबाना गांव के रिसॉर्ट स्टोरीज ऑर्गेनिक फार्म की है। जहां शनिवार देर रात को जयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए Rave Party पर रेड मारकर 150 युवक-युवती नशे की हालत में पकड़ा किया। वहीं, पुलिस को मौके से शराब की 17 बोतल, बीयर की 506 बोतल और 13.29 ग्राम स्मैक जब्त मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस को इस रेव पार्टी की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छापेमारी की गई। पुलिस की टीम रिसॉर्ट में पहुंची तो यहां बड़ी संख्या में युवक-युवती नशे की हालत में मिले। रिसॉर्ट संचालक संजय लुहाड़िया (49) और रेव पार्टी के आयोजक हर्षवर्धन कुमार सैनी (30) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 63 युवक-युवतियों का कोटपा एक्ट में चालान काट कर छोड़ दिया। बाकी को बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया गया। बता दें कि राजस्थान में रेव पार्टियों का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। इन रेव पार्टियों में नशे का खुला सेवन कराया जाता है। हालांकि इन रेव पार्टियों के खिलाफ पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है। इसके साथ ही नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।