Bikaner News
यह घटना बीकानेर जिले के खाजूवाला के 10 केवाईडी का है। जहां रविवार सुबह घर पर बनी डिग्गी की साफ सफाई के दौरान डिग्गी की छत गिरने से तीन जाने डिग्गी में गिर गए। बताया जा रहा है कि, अंदर से मिट्टी निकाल रहे थे ऊपर खड़े व्यक्ति सहित छत गिर गई। जिसके चलते घायलों में एक 27 वर्षीय ओमप्रकाश 16 वर्षीय उसकी बहन पूजा ओर 4 वर्षीय उसकी बेटी राधिका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को तुरंत खाजूवाला के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से बीकानेर के पीबीएम रेफर कर दिया।