Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • बड़ी खबर: रंग लगाने के विवाद में तीन स्टूडेंट ने की युवक की हत्या…
Image

बड़ी खबर: रंग लगाने के विवाद में तीन स्टूडेंट ने की युवक की हत्या…




Rajasthan News

यह घटना राजस्थान के दौसा के रामगढ़ पचवारा के रालावास गांव की है। जहां बुधवार दोपहर करीब 4 बजे रंग लगाने से मना करने पर 25 वर्षीय छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि, पढ़ाई के दौरान हंसराज का रंग लगाने की बात पर लाइब्रेरी में पढ़ने वाले अशोक, बबलू और कालूराम से विवाद हो गया। तीनों युवक हंसराज के रंग लगाना चाहते थे, लेकिन उसने मना कर दिया। हत्या से पहले इन्हीं छात्रों का आपस में विवाद हुआ था। जिसमें छात्र को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा। हंसराज के फर्श पर गिरने के बाद वहां मौजूद स्टूडेंट उसके आस-पास इकट्ठा हो गए। इस दौरान पिटाई करने वाले तीनों युवक भी वहीं थे। एक महिला हंसराज को बार-बार होश में लाने का प्रयास कर रही है। इस बीच उसने तीनों युवकों को फटकार भी लगाई। तीनों युवक वहां से भाग गए। अचेत अवस्था में अन्य स्टूडेंट उसे लालसोट के सरकारी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ऐसे में जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को पता चला वे अस्पताल पहुंचे। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में नारेबाजी की। इसके बाद छात्र का शव लेकर रालवास गांव पहुंचे और नेशनल हाईवे-148 (दौसा से कौथून) पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान 8 घंटे तक हाईवे जाम रहा। ऐसे में देर रात 1 बजे सहमति बनने पर शव को हटाया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *