Rajasthan News
राजस्थान सरकार ने राज्य में राशन डीलरों के कमीशन में 13.70 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। डीलर लंबे समय से कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए अब यह 137 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 150.70 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। यह संशोधित दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।
सरकारी आदेश के अनुसार, राशन डीलरों को मिलने वाले कमीशन में राज्य सरकार के अंश में वृद्धि की गई है। पहले राज्य सरकार प्रति 100 किलोग्राम गेहूं के आवंटन पर 26 रुपए देती थी, जिसे अब 13.70 रुपए बढ़ाकर 39.70 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं, केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाला 90 रुपए का कमीशन और पॉश मशीनों से वितरण पर मिलने वाले 21 रुपए की राशि यथावत बनी रहेगी। गौरतलब है कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत केंद्र सरकार गरीब वर्ग के लोगों को हर महीने मुफ्त गेहूं उपलब्ध कराती है। इस योजना में पंजीकृत प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिमाह 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाता है।