RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू ने सोमवार देर रात प्रदेशभर में 155 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए हैं। इस सम्बंध में महानिदेशक पुलिस ने आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार 155 अधिकारियो के तबादले किए गए है। आदेशों के अनुसार अमरजीत सिंह चावला को अनूपगढ़ से खाजूवाला,अली मोहम्मद को नागौर से डिस्कॉम में उप पुलिस अधीक्षक बीकानेर,शंकरलाल को सिरोही से आरएसी बीकानेर में,संजय कुमार शर्मा को जयपुर से आरएसी बीकानेर, प्रदीप गोयल को जयपुर ग्रामीण से उप पुलिस अधीक्षक यातायात बीकानेर लगाया गया है।