RASHTRADEEP NEWS
प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से ब्यूरोक्रेसी में उठापटक का दौर तेजी से चल रहा है। भजनलाल सरकार लगातार नौकरशाहों को इधर-उधर कर प्रशासनिक ढांचे में बदलाव कर रही है। अब तक 939 से ज्यादा नौकरशाहों के तबादले हो चुके हैं। इनमें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आरएएस अधिकारी शामिल हैं।
इतनी बड़ी संख्या में तबादले करने के बावजूद आने वाले दिनों में कई और तबादला सूची जारी होने की चर्चा है। आईएएस-आईपीएस की तबादला सूची पर पिछले कई दिनों से सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल भी रहा है। हालांकि तबादला सूचियों के जरिए एपीओ चल रहे अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है।
राज्य सरकार ने अब तक 28 तबादला सूची जारी की हैं, जिनमें आइएएस की 9, आइपीएस की 7, आरएएस की 12 और आइएफएस की 3 तबादला सूची आई हैं। ब्यूरोक्रेट्स में सर्वाधिक 599 तबादले आरएएस अधिकारियों के किए गए हैं। दूसरे नंबर पर आइएएस अधिकारी हैं, अब तक 166 आइएएस अधिकारियों को प्रमुख विभागों के साथ जिलों में पोस्टिंग दी गई है। तीसरे नंबर पर आइपीएस अधिकारी हैं। अब तक 199 आइपीएस और 39 आइएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।