SI paper leak Rajasthan
राजस्थान एसओजी ने शनिवार देर रात सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में सनसनीखेज गिरफ्तारी की है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत यादव को हिरासत में लेकर तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
जांच में सामने आया है कि राजकुमार यादव ने बेटे के लिए लीक हुआ पेपर खरीदा था। भरत यादव लिखित परीक्षा में पास हो गया, लेकिन फिजिकल टेस्ट में फेल हो गया। गौरतलब है कि अशोक गहलोत के कार्यकाल के दौरान राजकुमार यादव उनकी सुरक्षा में तैनात था। जबकि प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद भी वह PSO के पद पर था।एसओजी की पूछताछ में और भी खुलासे की संभावना जताई जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि पेपर लीक नेटवर्क की गुत्थी सुलझाई जा सके।