Bikaner loan fraud
बीकानेर की सीएडी कोठी स्थित एसीबीआई बैंक शाखा में लोन घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। बैंक के साथ मूल्यांकन में धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से लोन स्वीकृत करवाने के आरोप में सदर पुलिस थाने में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई हैं। यह शिकायतें शाखा प्रबंधक हितेश कुमारी यादव द्वारा दर्ज करवाई गई हैं, जिसमें कई लोगों पर बैंक के साथ विश्वासघात और कपट करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने संपत्तियों का वास्तविक मूल्य से कई गुना अधिक मूल्यांकन करवा कर बैंकों से लोन प्राप्त किया। यह कार्य सोची-समझी साजिश के तहत किया गया जिससे बैंक को वित्तीय नुकसान हुआ।
एफआईआर में पवनपुरी निवासी संदीप, गांधी चौक गंगाशहर के ओमप्रकाश सोनी, एमएस कॉलेज के पीछे रानीसर बास के रमन कुमार, कोचरों का चौक निवासी मनोहर सोनी, फड़ बाजार के पठानों का मोहल्ला निवासी राजवीर राठौड़ सहित अन्य के नाम शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।