Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • सीजफायर के बाद भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान, ऑपरेशन सिंदूर में दिखाई जबरदस्त सटीकता…
Image

सीजफायर के बाद भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान, ऑपरेशन सिंदूर में दिखाई जबरदस्त सटीकता…


Operation Sindoor

भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर के बाद अब भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। वायुसेना ने कहा है कि “ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमें जो जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं, उन्हें हमने सटीकता और पेशेवर अंदाज में सफलतापूर्वक पूरा किया है।”

भारतीय वायुसेना ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन पूरी तरह से राष्ट्रीय हितों और रणनीतिक उद्देश्यों के अनुरूप चलाया गया है। चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं दी जा रही है। वायुसेना ने जनता से अपील की है कि “कृपया अटकलों से बचें और असत्यापित जानकारी न फैलाएं।”

इसी बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद हैं। यह बैठक देश की सुरक्षा स्थिति और आगे की रणनीति को लेकर बेहद अहम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *