RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों के नाम 15 फरवरी तक तय कर सकती है। इसके लिए लोकसभावार पर्यवेक्षक, जिला प्रभारी अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाएंगे और फीडबैक लेंगे।
साथ ही प्रत्याशी चयन का फार्मूला सिर्फ जिताऊ ही रहेगा। पार्टी जीत के मिशन 25 पर काम करेगी। इसके लिए सभी नेताओं को पूरी तैयारी करने को कहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस के वॉर रूम में दिनभर अलग-अलग बैठकें हुई।
बैठकों में इस बात पर चर्चा की गई कि चुनाव किस तरह से जीता जा सकता है। ऐसे में सभी ने अपने.अपने सुझाव भी बैठकों में दिए। इसके लिए एक फार्मेट दिया गया था। साथ ही प्रत्याशी का चयन जल्दी होगा तो वह अच्छे से चुनाव लड़ पाएंगे।