RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी कांग्रेस अब शेष 15 सीटों पर उम्मीदवार चयन को लेकर उलझन में है। पांच से छह सीटों पर कहीं दो नेताओं में विवाद है तो कहीं मजबूत उम्मीदवार की तलाश है। हालांकि पहले मंगलावर को दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति ने शेष सीटों को लेकर नामों पर मंथन किया, लेकिन देर रात तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो सकी थी।
बताया जा रहा है कि हाड़ौती की एक सीट पर कांग्रेस ऐसे नेता को भाजपा से लाने में जुटी है जो खुद ही विवादों में रहे हैं। वहीं कुछ सीटों पर अन्य दलों से समझौते के चलते उम्मीदवार तय नहीं हो पा रहे हैं। जबकि पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। सूत्रों के मुताबिक पाली में दो बड़े नेताओं में टिकट को लेकर विवाद है, तो दौसा और झालावाड़-बांरा में तो बड़े नेताओं के नाम दौड़ में हैं, लेकिन दोनों ही पत्नियों को चुनाव लड़ाना चाहते हैं। उधर, अजमेर में पार्टी के पास बड़ा चेहरा नहीं है, ऐसे में अभी यहां कई नामों पर विचार चल रहा है।