RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दावेदारी जता रहे राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के दावेदारों और समर्थकों की धड़कनें आज फिर बढ़ी हुई हैं। दरअसल, आज नई दिल्ली में दो महत्वपूर्ण बैठकें प्रस्तावित हैं। अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति भी पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई है।
राजस्थान में कांग्रेस क्या अपने सबसे वरिष्ठ और चर्चित चेहरों को चुनाव मैदान में उतारती है या नए और युवा चेहरों पर दांव खेलती है, ये देखना दिलचस्प रहेगा। इनमें सबसे ज़्यादा चर्चा पूर्व सीएम अशोक गहलोत के जोधपुर सीट से और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के टोंक लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर हो रही है। हालांकि इन दोनों नेताओं ने अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति पर ही छोड़ रखा है।
कांग्रेस ने पहली सूची में छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ कई सीनियर लीडर्स को भी चुनावी मैदान उतारा है। यही कारण है कि अब अशोक गहलोत को जोधपुर से तो सचिन पायलट को कांग्रेस टोंक-सवाई माधोपुर से चुनाव मैदान में उतारे जाने की चर्चाएं और अटकलें ज़बरदस्त तरीके से चल रही हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस राजस्थान में भाजपा की हैट्रिक को रोकने के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को चुनावी मैदान में उतार सकती है।