RASHTRADEEP NEWS
नए साल में सरपंच चुनावों को लेकर बड़ा अपडेट आया है। राजस्थान में वन स्टेट, वन इलेक्शन और पंचायत समिति व जिला परिषदों के पुनर्गठन के चलते सरपंचों के चुनाव आगे खिसकना तय है।
सरकार अब मध्य प्रदेश की तर्ज पर ग्राम पंचायतों में कमेटी बनाकर मौजूदा सरपंचों को कमेटी का प्रधान और अन्य सदस्य नियुक्त करके ग्राम पंचायतों में कामकाज कराने के विकल्प पर विचार कर रही है। यदि इसे मंजूरी मिली तो मौजूदा सरपंच ग्राम प्रधान के रूप में प्रशासक का कार्य कर सकेंगे। इसके अलावा सरकार ने झारखंड और उत्तराखंड राज्य के फॉर्मूले का भी अध्ययन कराया है।
साथ ही बता दे कि, राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पंचायतीराज सचिव डॉ. जोगाराम से मुलाकात कर सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए प्रस्ताव रखा।
WhatsApp Group Join Now