Bikaner Breaking
  • Home
  • Education
  • राजस्थान में टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर बड़ा अपडेट, शिक्षा मंत्री ने बता दिया कब होगा तबादला…
Image

राजस्थान में टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर बड़ा अपडेट, शिक्षा मंत्री ने बता दिया कब होगा तबादला…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में शिक्षकों के तबादलों को लेकर लगातार मांग उठती रही है। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी तबादले नहीं हो पाए हैं। जिसके चलते शिक्षकों में सरकार के प्रति नाराजगी है। हालांकि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1 जनवरी से 10 जनवरी तक सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक हटाने के आदेश दिए है। साथ ही, कयास लगाए जा रहे थे कि इस नीति के तहत शिक्षकों के भी तबादले भी किए जा सकते हैं। लेकिन शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादलों पर अभी भी रोक लगी हुई है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि, फिलहाल स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। इसे देखते हुए शिक्षकों के तबादले करना उचित नहीं लगता। इन सबके मद्देनजर सरकार ने इस महीने होने वाले अन्य तबादलों से जुड़ी नीति से शिक्षा विभाग को दूर रखा है। जैसे ही स्कूलों में परीक्षाएं खत्म होंगी, सरकार इस पर विचार-विमर्श करेगी और जल्द ही नई रणनीति के तहत शिक्षकों के तबादले भी किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 15 मार्च के बाद हम मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा करेंगे और जल्द ही सभी के हित में फैसला लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *