बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में घर के अंदर काफी ड्रामा देखने को मिलेग। शो के होस्ट सलमान खान इस वीकेंड के वॉर में सौंदर्या शर्मा को उनके दोस्त गौतम सिंह विग के बारे में कुछ सच्चाई बताएंगे, जिसका एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रोमो वीडियो की शुरुआत में सलमान सौंदर्या से कहते हैं, “मैं तुम्हें कुछ दिखाना चाहता हूं, सौंदर्या”। फिर सलमान ने घर के अंदर का एक फुटेज दिखाया जिसमें गौतम कुछ अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बैठकर सौंदर्या का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। जिसे देखने के बाद सौंदर्या काफी शॉक्ड हो जाती हैं और उनके और गौतम के बीच काफी झगड़ा होता दिखाई दे रहा है।