🟡 Bikaner Crime News
बीकानेर व्यास कॉलोनी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश देवानंद उर्फ बाला को दबोचकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने आरोपी को जेएनवीसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जो कि कैंपर से टक्कर मारने और मारपीट करने के मामले में वांछित था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि अन्य आपराधिक गतिविधियों और नेटवर्क का खुलासा हो सके। सूत्रों के अनुसार, देवानंद उर्फ बाला के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लंबे समय से फरार था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस टीम की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।