RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सीमा पार करते ही आने वाले स्टेशन की है। जहा परसनेऊ के पास रेलवे पिलर 356/2-3 के सामने रेलवे कार्मिक गिरधारी सिंह को घायल ओर बेहोश अवस्था मे करीब 10 साल का बच्चा मिला। इस बच्चे के करीब 6 बजे वहाँ से गुजरी बीकानेर-रतनगढ़ डेमू ट्रेन में से गिरने की संभावना जताई जा रही है।
गिरधारी सिंह ने तुरंत ही रेलवे अधिकारियों के साथ पास के खेत के किसान को सूचना दी और बिना कोई देरी किए बच्चे को किसान के सहयोग से गाड़ी लेकर परसनेऊ हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां से बच्चे को राजलदेसर रेफर किया गया है। वहां से भी हायर सेंटर भेजा जाने की संभावना है। घटना को 2 घंटे से ज्यादा बीत जाने पर भी उसके परिजनों का पता नही चला है और किसी ने रेलवे में भी संपर्क नही किया है। ऐसे में बच्चे के परिजनों की तलाश जारी है। बच्चे ने नीले रंग का शर्ट पहन रखा है।