RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर शहर के जस्सूसर गेट में सोमवार को 11 हजार केवी की केबल चोरी होने के कारण करीब 7 घंटे तक बिजली नहीं आई। असल में रविवार रात अज्ञात चोर 11 हजार केवी की इमरजेंसी केबल को विश्वकर्मा गेट और वाल्मीकि बस्ती के आसपास से चोरी कर ले गए। सोमवार को इसी क्षेत्र की दो अन्य केबल में फॉल्ट आने के कारण दोपहर करीब तीन बजे बिजली गुल हो गई।
BKCL की टीम जब इमरजेंसी केबल को जोड़ने पहुंचे तो उन्हें केबल चोरी होने की जानकारी मिली। टीम ने इमरजेंसी की केबल को पुनः जोड़ने के साथ ही फॉल्ट को ढूंढ़ने का काम शुरू किया। रात करीब 9:30 बजे दो केबल के फॉल्ट दुरुस्त करने के साथ ही 11 हजार केवी की इमरजेंसी लाइन को पुनः जोड़ा गया। चोरों की करतूत के कारण सेटेलाइट, जस्सूसर गेट, बजरंग भवन, बिन्नाणी निवास, एसबीआई बैंक, सीताराम गेट तथा विश्वकर्मा गेट एरिया के लोगों को दोपहर तीन से रात दस बजे तक परेशान होना पड़ा।