Bikaner Breaking News
बीकानेर जिले के लूणकरणसर क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार शाम कांकड़वाला के चक 2 सीएचएम की रोही में आसमान से बिजली गिरने की दर्दनाक घटना हुई। इस हादसे में 13 वर्षीय किशोर ईश्वर पुत्र विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पास में मौजूद एक युवक भी गंभीर रूप से झुलस गया। घायल युवक को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं परिजनों द्वारा किशोर को भी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक अचानक बदले मौसम के बीच यह हादसा हुआ, जिससे पूरे इलाके में मातम छा गया। पुलिस ने मामले की जानकारी दर्ज कर ली है।