RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के नापासर के रोही रामसर का है। जहां 10 सितम्बर की दोपहर को तीन बजे की खान 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। इस सम्बंध में पीडि़ता के पिता ने नापासर थाने में एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी खेत से घर की और जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए आरेपित ने उसे रोका और चाकू दिखाकर डराया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसकी बेटी की गर्दन पर चाकू लगाकर उसे धमकाया और बाइक पर बिठाकर नोखा ले गया। जहां से उसे बीकानेर में शिवबॉडी स्थित अपनी बहन के घर पर ले गया। आरोपित ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और फरार हो गया।
याचक ने बताया कि आरोपित पर उससे पहले से शक था। ऐसे में जब बेटी घर पर नहीं मिली तो आरोपित के घर नोखा गए लेकिन वहां नहीं मिला तो शिवबॉडी गए। जहां पर प्रार्थी की नाबालिग बेटी मिली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो व दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।