Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: जहरीला पानी पीने से 15 बकरियों की मौत, 75 हजार के मुआवजे पर बनी सहमति…
Image

बीकानेर: जहरीला पानी पीने से 15 बकरियों की मौत, 75 हजार के मुआवजे पर बनी सहमति…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर के महाजन कस्बे के पास नेशनल हाईवे पर यूरिया का जहरीला पानी पीने से 15 बकरियों की मौत हो गई। वहीं 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। बकरियां चरते हुए यहां एक यूरिया के पानी से भरे टैंक में पहुंची थी।

महाजन के ग्रामीण हनुमान जस्सू ने बताया कि,

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर अर्जुनसर से महाजन की तरफ करीब 3 किलोमीटर पर एक सर्विस सेंटर बना हुआ है। जहां पर ट्रकों में यूरिया डालने का काम भी चलता है। इस दौरान ट्रकों से पुरानी यूरिया खुले मैदान में खाली कर दी जाती है। इसके अलावा यूरिया की स्टोरेज के बड़े-बड़े टैंक भी लीक होते रहते हैं। जिसके चलते सर्विस सेंटर के आगे यूरिया का पानी भरा रहता है।

75 हजार के मुआवजे पर बनी सहमति

इस दौरान पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया। ग्रामीणों ने सर्विस सेंटर के मैनेजर से मुआवजे की मांग की एक बार तो वह आनाकानी करने लगा। मगर बाद में ग्रामीणों के साथ सर्विस सेंटर के मैनेजर अनिल कुमार के साथ वार्ता हुई। जिसमें मृत 15 बकरियां का मुआवजा के रूप में पांच हजार प्रति बकरी के हिसाब से 75 हजार रुपये का मुआवजा देना तय किया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने भी जन सहयोग से सहयोग करने का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान कस्बे के हनुमान जस्सू, रामकुमार सारण, विनोद सारस्वत व रघुवीर सिंह शेखावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *