Bikaner News
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा के हिम्मटसर की है। जहां 25 सितम्बर 2024 की को पट्टे के नाम पर लाखों रूपए हड़प लिए। इस संबंध में भट्टड स्कूल के पास निवासी कैलाश पारीक ने गौरीशंकर, मदनलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, आरोपी ने मुझसे पट्टा देने के एवज में 15 लाख रूपए हड़प लिए। जब याचक ने कहा तब उसने दूसरा फर्जी पट्टा बनवा दिया। जिसके बाद आरोपी ने ना तो पैसे दिए ना पट्टा बनवाकर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।