RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के लूणकरनसर के कंवर सेन लिफ्ट नहर की आरडी 240 की पुलिया के समीप रविवार की है। जहां एक 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में डूबे किशोर की स्थानीय ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से तलाश की। काफी मशक्कत के बाद किशोर के शव को बाहर निकाला गया।
लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहसील के ग्राम बड़ेरण निवासी कपिल डूडी (15) पुत्र हेतराम डूडी व उसका भाई अनिल डूडी रविवार सुबह कंवरसेन लिफ्ट नहर के पास भेड़-बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान करीब पौने 9 बजे कपिल डूडी नहर की 240 आरडी पुलिया के पास अचानक पैर फिसलने से डूब गया। मौके पर उसके भाई अनिल डूडी ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाया, तब उसने शोर मचाकर आस-पास के लोगो बुलाया। लेकिन लोग भी बचा नहीं पाए। एसआई रामगोपाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से करीब ढाई-तीन घण्टे की मशक्कत के बाद शव को निकाला। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लूणकरनसर सीएचसी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।