Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: खड़ी गाड़ी का कटा 150 किमी. का टोल टैक्स…
Image

बीकानेर: खड़ी गाड़ी का कटा 150 किमी. का टोल टैक्स…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर के करणी नगर लालगढ़ निवासी एक व्यक्ति की कार का टोल टैक्स 150 किलोमीटर दूर बरसलपुर टोल प्लाजा पर कट गया। जबकि संबंधित व्यक्ति की कार घर के आगे खड़ी थी। करणी नगर निवासी राणु सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार शाम करीब सवा छह बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें 65 रुपए टोल टैक्स बरसलपुर टोल नाके पर कटना बताया।लेकिन वे बुधवार को संबंधित रूट पर गया ही नहीं था। कार मालिक ने बताया कि इस प्रकार के केस पहले भी कई बार हो चुके हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनकी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर का कोई गलत उपयोग तो नहीं कर रहा।

अगर किसी व्यक्ति के फास्टैग से बिना टोल से गुजरे टोल टैक्स काट लिया जाता है या ज्यादा टोल वसूल लिया जाता है, तो वाहन मालिक अपने पैसे वापस पाने का अधिकारी है। इसके लिए एनएचएआई की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1033 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *