RASHTRADEEP NEWS
यह घटना 8 जून को बीकानेर के उदासर फांटे के सामने गली की है। जहां महिला के साथ 16 लाख की धोखाधड़ी की गई है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में तिलकनगर की रहने वाली सोफिन मांगलिया ने तिलकनगर के सलमान पंवार, सबीर पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसे महिला समूह लोन दिलाने की बात कही। महिला आरोपियों की बातों में आ गई। जिससे आरोपि ने महिला का फायदा उठाते हुए धीरे-धीरे करीब साढ़े 16 लाख रूपए हड़प लिए। साथ ही, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड लेकर उसको भी स्वाईप करवा लिया और नकदी रूपए निकाल लिए। जब महिला ने उसने आरोपित से पैसे मांग तो आरोपित ने कहा कि हमने तो धोखाधड़ी कर ली। तुमको जो करना है वो करों। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।