Bikaner News
बीकानेर शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र से एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक के अचानक घर से लापता होने की खबर सामने आई है। युवक के परिजनों ने उसके अचानक गायब होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति पर संदेह जताया है।
जानकारी के अनुसार, भवानी सिंह ने जेएनवीसी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया कि उसका छोटा भाई मोहनसिंह बिना किसी को बताए घर से कहीं चला गया है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने युवक के अपहरण की आशंका जताते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीमें नाबालिग की तलाश में जुटी हुई हैं और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों और पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी युवक के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।