Bikaner News Today
खेत में सिंचाई के लिए सुबह निकली 19 वर्षीय विवाहिता की एक दर्दनाक हादसे में डूबकर मौत हो गई। यह घटना बीकानेर जिले के शेरूणा थाना क्षेत्र के दुलचासर गांव की रोही की है, जहां लाधुराम का परिवार खेत काश्त पर लेकर खेती कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह खेत में लगे बूस्टर को चालू करने के लिए लाधुराम की बेटी रेखा खेत गई थी। बताया जा रहा है कि बूस्टर के पास पहुंचते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह सीधे पानी से भरी डिग्गी में जा गिरी। डिग्गी में गिरने के बाद रेखा पानी में डूब गई और जब तक लोग पहुंचते, उसकी जान जा चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही शेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डिग्गी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में मृतका के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रथम दृष्टया मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस जांच जारी है।