Bikaner News
बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र के नाथूसर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 20 वर्षीय युवती सबू पुत्री चेतनराम की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई।
मृतका के भाई रूपाराम ने पांचू थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि सबू घरेलू काम के दौरान डिग्गी के पास गई थी, जहां पैर फिसलने से वह पानी में गिर गई और डूबने से उसकी जान चली गई। परिजनों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों ने युवती की असमय मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।