Bikaner News
बीकानेर जिले एक उदयरासर रेलवे ट्रैक पर सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहाँ एक 21 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान गंगाशहर की शिवा बस्ती निवासी बाबूलाल पुत्र भंवरलाल कुम्हार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, बाबूलाल किसी मानसिक तनाव से जूझ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के भाई रामेश्वर ने थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।