Bikaner Crime News
बीकानेर में एक नामी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से 25 लाख की एकमुश्त रंगदारी और हर महीने 1 लाख रुपए की ‘बंधी’ की मांग करने का गंभीर मामला सामने आया है। डॉक्टर श्याम अग्रवाल ने इस बाबत नयाशहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
एफआईआर के अनुसार, 24 जुलाई की रात करीब 1:45 बजे कुछ अज्ञात लोग डॉक्टर के पास पहुंचे और 25 लाख रुपए देने के साथ-साथ हर माह 1 लाख रुपए देने का दबाव बनाया। पैसे नहीं देने की स्थिति में जान से मारने और दोबारा चेंबर में घुसकर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। घटना के बाद डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल बीकानेर पुलिस अधीक्षक से मिला और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।