RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गांव रीड़ी की है। जहां खेत में काम करते समय 25 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया।
गांव रीड़ी निवासी ओमप्रकाश पुत्र सहीराम जाखड़ मंगलवार सुबह अपने खेत में काम करते हुए करंट की चपेट में आ गया।बताया जा रहा है की, युवक के पैर और पेट बुरी तरह से झुलस गए है। उसे बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज जारी है ।