Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: 74 उपभोक्ताओं पर 28 लाख का जुर्माना, 234 KW की चोरी उजागर…
Image

बीकानेर: 74 उपभोक्ताओं पर 28 लाख का जुर्माना, 234 KW की चोरी उजागर…

BKESL Action In Bikaner

बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL) ने बिजली चोरी के खिलाफ कसाईयों की बारी में सख्त अभियान चलाते हुए 234 किलोवाट अवैध खपत का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में 74 उपभोक्ताओं पर कुल 28 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है। गुरुवार को कोटगेट थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाके — मीट मार्केट और कसाई बाड़े — में BKESL की टीम ने पुलिस बल और क्यूआरटी टीम के साथ छापेमारी की। मौके पर कंपनी अधिकारियों सुरेंद्र चौधरी, तपन सामंत, अचिंत्य गोस्वामी और जयदीप राठौड़ ने टीम की अगुवाई की।

कार्रवाई के दौरान घर-घर जाकर जांच की गई, जिसमें बिजली चोरी के स्पष्ट प्रमाण मिले। मौके पर कनेक्शन काट दिए गए और मीटर जब्त कर लिए गए। सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ वीसीआर भरी गई, जिसमें बिजली चोरी के प्रमाण दर्ज हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शाम को कार्रवाई को पूर्व मेयर मकसूद अहमद के हस्तक्षेप के बाद कुछ देर के लिए रोका गया।

BKESL ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा में जुर्माना राशि नहीं चुकाने पर संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामला अदालत में भेजा जाएगा। विद्युत अधिनियम के तहत इस प्रकार की चोरी पर जेल की सजा भी संभव है।

यह कार्रवाई बीकानेर शहर में बिजली चोरी पर अब तक की सबसे बड़ी और सख्त कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें सामूहिक स्तर पर जुर्माना, मीटर हटाना और कानूनी प्रक्रिया का पालन एक साथ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *