RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के पुगल थाना क्षेत्र के चक आरडी 682 की है। जहां सोमवार सुबह खेत में काम करते समय खेत में बनी डिग्गी में डूबने से 30 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुगल थाना क्षेत्र के चक आरडी 682 निवासी महेन्द्रvराम पुत्र सुल्ताना रामा ने रणजीत पुरा थाना में सूचना दी की परिवादी की पत्नी चक 18-19 बीएसएम स्थित खेत में सुबह 5 बजे के करीब खेत में सिंचाई के लिए फव्वारा चलाने हेतु खेत में बनी डिग्गी पर गई थी। फव्वारा शुरू करने के दौरान पैर फिसलने के कारण वह डिग्गी में गिर गई जिससे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतका के पति की सूचना के आधार पर मर्ग दर्ज की है।
WhatsApp Group Join Now