Bikaner/बीकानेर – यह घटना बीकानेर जिले के लूणकरणसर के चक 266 आरडी की है। जहां 27 जनवरी को पानी की डिग्गी में डूबने से एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई दलीप ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। याचक ने बताया कि, 44 वर्षीय मृतक टीकुराम खेत में कृषि कार्य कर रहा था। अचानक डिग्गी में गिर गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!