RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाने का है। जहां सोने के बिस्किट का करने के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी करी। इस सम्बंध में गुरूद्धारा कॉलोनी लालगढ़ रोड़ के निवासी हसली अली ने RIICO के 5 नम्बर रोड़ के निवासी मो. आरिफ पुत्र अलादीन के खिलाफ मामला दर्ज करवाय है।
याचक ने बताया कि, वह आरोपि को जानता है। जिसके चलते आरोपित कहा कि दोनो मिलकर सोने के बिस्किट का व्यापार करते है। सऊदी से बिस्किट लेकर आएंगे और यहां बेचेंगे और अच्छा मुनाफा कमा लेंगे। हसली अली की बातों में आ गया और व्यापार करने के लिए 50 लाख रूपए उसे दे दिए। जिसके बाद आरोपि अभी तक ना तो उसे व्यापार में लाभ दे रहा है ओर ना पैसे वापस दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।