Bikaner Accident News
बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां पतंग उड़ाते समय सात वर्षीय बच्चा छत से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना 12 मई की शाम रामपुरा बस्ती, गली नं. 7 की है। घायल बच्चे का नाम आयुष है।
आयुष के पिता करणी ने बताया कि उनका बेटा छत पर पतंग उड़ाते हुए अचानक नीचे गिर गया। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मर्ग (मृत्यु अन्वेषण रिपोर्ट) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के कारणों की गहनता से पड़ताल कर रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।