Bikaner News
बीकानेर के पांचू थाना के सारुण्डा गांव में 70 वर्षीय बालुराम जाट ने 25 मार्च को खेजड़ी के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उनकी आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिससे क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के पुत्र मदनाराम ने इस संबंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बालुराम जाट शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, ऐसे में उनकी आत्महत्या कई सवाल खड़े कर रही है। क्या पारिवारिक कारण थे या कोई और वजह? पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।