Bikaner News
बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर में अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। संजय कॉलोनी निवासी मो. साजिद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गुलफाम, समीर और सिमरान नामक तीन आरोपियों ने उन्हें बंदूक दिखाकर धमकाया और 9 लाख 30 हजार रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने पहले उनसे बातचीत करने का नाटक किया और फिर अचानक हथियार निकालकर उन्हें डराया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई है। इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।