Bikaner Crime News
बीकानेर शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में 15 मई की शाम करीब 7 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें लाठी व सरियों से जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में पूगल निवासी रूद्रप्रताप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रूद्रप्रताप सिंह के अनुसार, शिव मंदिर के पास सचिन, शिवराज सिंह सहित 20-25 अन्य लोगों ने मिलकर एकराय होकर उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी और सरियों से उसके सिर और शरीर पर कई वार किए, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हमले के दौरान हमलावरों ने उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमले के कारणों और आरोपियों की पहचान में जुट गई है।