RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के लूणकरणसर के चक 247 आरडी की है। जहां युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में शनिवार को 6 जनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार नाथवाणा के चक 247 आरडी निवासी श्रवणदास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।उसने बताया की 19 जुलाई की शाम को सड़क की ओर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी। आवाज सुनकर वह सड़क की तरफ भाग वहां उसने देखा कि उसके चाचा मदनदास से उनके घर से थोड़ी दूर पर ही 6 जने मारपीट कर रहे थे। चाचा जमीन पर गिरे हुए थे।
इस दौरान बजरंगदास कुल्हाड़ी से, जेठदास लोहे की रोड से तथा केशदास चौसंगी से मारपीट कर रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने जिंदा जलाने की धमकी दी। मौके पर अन्य लोग एकत्रित हुए तो वह मौके से भाग गए। अन्य तीन आरोपियों के चेहरों पर नकाब बंधा हुआ था व तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से भाग गए। इसके बाद घायल को लूणकरणसर अस्पताल ले जाया गया जहां से बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल मेंरेफर कर दिया गया।