Bikaner News
बीकानेर जिले के जामसर में सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवती को बदनाम करने का आरोप लगा है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने जामसर थाने में किशन नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित पक्ष ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उनकी बहन के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उस पर अश्लील तस्वीरें अपलोड कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। यह घटनाक्रम 1 मार्च 2025 से लगातार जारी बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। जामसर पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर साइबर अपराधों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।