RASHTRADEEP NEWS
आज बज्जु खण्ड के बिकमपुर में भव्य पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन में गुरु देव रामपुरी महाराज तारातरा मठ , राव रघुवीर सिंह, खाजुवाला जिला प्रचारक रावल सिंह, सह जिला कार्यवाह नरसिंह ,संदीप सारण , बज्जु खण्डकार्यवाह रामलाल जी बामणिया , स्वयंसेवक श्रवणकुमार खिचड़ फुलासर सहित अनेक स्वयंसेवक मां भारती की सेवा में विराजमान थे। भव्य पंथ संचलन एवं शस्त्र पूजा सम्पन्न हुआ।