Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: बिजली के शॉर्ट सर्किट से छपरे में लगी भीषण आग, चार गायों की मौत…
Image

बीकानेर: बिजली के शॉर्ट सर्किट से छपरे में लगी भीषण आग, चार गायों की मौत…

Bikaner News

बीकानेर जिले के लूणकरणसर के उदाणा ग्राम पंचायत के चक 266 आरडी में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से घास-फूस के छपरे में आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में चार दुधारू गायों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जब देवीलाल पुत्र खेताराम बिश्नोई की ढाणी में लगे बिजली के पोल में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे निकली चिंगारी ने छपरे में आग पकड़ ली और पल भर में आग ने विकराल रूप ले लिया। छपरा पूरी तरह से घास-फूस से बना हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई और उसमें बंधी चार दुधारू गायें जिंदा जल गईं। आग लगने की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीड़ित परिवार का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, क्योंकि मृत गायें दुग्ध उत्पादन का मुख्य साधन थीं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे इस संकट से उबर सकें। वहीं, यह हादसा एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में बिजली सुरक्षा और ढांचागत सुधारों की जरूरत को उजागर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *