RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के जामसर के कतरियासर का है। जहां 20 नवम्बर डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए भेड़ों को एक्सपाईपरी डेट की दवाई दे दी जिससे बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत हो गई।इस सम्बंध में 40 वर्षीय शंकरलाल ओर भोमाराम ने राणीसर निवासी डॉ. मनोज मंड पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, वह डॉक्टर के पास भेड़ों को दिखाने गया। जहां डॉक्टर ने उसे उसने दवाई दी। ओर वो दवाई उसने अपनी भेड़ों को दे दी, अब दवाई देने के बाद पता चला कि डॉक्टर ने उसे एक्सपाईरी डेट की दवाई दे दी थी। जिससे उसकी भेड़ों की तबीयत खराब हो गई। डॉक्टर ने उसे मल्टीस्टार लिक्विड़, ईफरोक्स नाम की दवाई दी थी। जिससे उसकी 88 भेड़ों की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।