Bikaner News
बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र की इंदिरा गांधी मुख्य नहर में 22 अप्रैल को एक महिला की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान भडल गोगड़ियावाला निवासी सुशीला पत्नी सुरेश कुमार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुशीला की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी। वह नहर पर पानी भरने के लिए गई थी, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई। इस संबंध में मृतका के पिता, बाड़मेर जिले के निवासी मेवाराम गवारिया ने बज्जू थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की मानसिक हालत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ। बज्जू पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।