RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के चौखुंटी पुलिया के नीचे की है। जहां दो दिन पहले ट्रेन की चपेट में जाने से युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके चलते अब इस मामले में एक नया दिलचस्प मोड आया है।
अब मृतक युवक के भाई ने पत्नी सहित एक अन्य पर आरोप लगाया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में पूगल निवासी प्रदीप खिलेरी ने मृतक की पत्नी संतोष और सुनिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया है। याचक का कहना है कि, उसके भाई गोपीराम को उसकी पत्नी और एक अन्य द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। जिससे परेशान होकर भाई ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है ओर कार्यवाही भी शुरू कर दी है।