RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के बज्जू के आरडी 860 की है। जहां 22 सितम्बर की रात को मालाराम अपने दो साथिायें के साथ ट्रेक्टर से आउडी 961 जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक गढ्ढा आया। जिसके चलते मालाराम ट्रेक्टर से नीचे गिर गया। जिसे हाथो हाथ अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सको ने उसे म़ृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई केसुराम ने मर्ग दर्ज करवाई है।